शिवपुरी। प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर 30 जनवरी को शिवपुरी ब्लॉक के ग्राम मझेरा, गढ़िबरोद, पोहरी ब्लॉक के ग्राम गोंधरी, खोड, कोलारस ब्लॉक के ग्राम कुल्हाड़ी, सिंघारई, बदरवास ब्लॉक के ग्राम झूलना, करैरा ब्लॉक के ग्राम घसारई, ब्लॉक नरवर के ग्राम सोनहार, ब्लॉक पिछोर के ग्राम तिजारपुर, खोड, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम पुरा एवं तेरई में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।