शिवपुरी। जिले के ग्राम नोहरीकलां में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 14/0.600, 15/0.5800, 16/1.2900, 17/1.2300, 27/1.1200 खसरा में दर्ज श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर की भूमि से प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटाया है।
गुरुवार को शिवपुरी एस डी एम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ शर्मा, नगर निरीक्षक कोतवाली शिवपुरी, पुलिस बल एवं राजस्व निरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची।
इस भूमि पर 30 वर्षो से अतिक्रमण था, मौके पर अतिक्रमण को बेदखलकर पुजारी कुंवरनाथ गौड पुत्र स्व. कन्हैयालाल ज्योतिषी को कब्जा दिलवाया गया एवं मौके पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गुरुवार को शिवपुरी एस डी एम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ शर्मा, नगर निरीक्षक कोतवाली शिवपुरी, पुलिस बल एवं राजस्व निरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची।
इस भूमि पर 30 वर्षो से अतिक्रमण था, मौके पर अतिक्रमण को बेदखलकर पुजारी कुंवरनाथ गौड पुत्र स्व. कन्हैयालाल ज्योतिषी को कब्जा दिलवाया गया एवं मौके पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।