शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनाज में रहने वाली एक आदिवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है। कि उसका पति अकोदा की रहने वाली एक युवती को भगाकर ले गया। अब वह उस पर कार्रवाई चाहती है। कोतवाली पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
जानकारी के अनुसार शहर क कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनाज में रहने वाली धनको आदिवासी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति गणपति आदिवासी अकोदा की रहने वाली एक युवती को भगा कर ले गया। उसके बाद वह किसी प्रकार से अपना पालन पोषण कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि उसके दो बच्चो है और वह 4 माह से अपने मायके में रह रही है उसका पति एक टैक्सी ड्राइवर था जो की टैक्सी चलाता था उसकी टैक्सी में अकोदा की रहने वाली एक आदिवासी युवती आती जाती थी जिसे वह लेकर भाग गया अब वह गुना साइट रह रहा है। मेरा पति घर में रखा सामान व जेवरात भी लेकर चला गया है में उस पर कार्रवाही कराना चाहती हूॅ। कोतवाली पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इसलिए आज पुलिस अधीक्षक महोदय के पास आई हूॅ।