करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सिरसौद अमोला थाना सीमा में आने वाले गाव मामोनी कलां में सोमवार की रात खेत पर गए किसान की लाश उसी के कुंए में मिली है। बताया जा रहा है कि जब किसान घर नही पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसकी लाश कुएं में तैरती हुई दिखी। जिसके बाद परिजनों से इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस से कुएं से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार वासुदेव उम्र 55 साल पुत्र दयाराम लोधी निवासी ग्राम मामोनी कलां थाना अमोला सोमवार की रात घर से खाना खाकर खेत पर जाने की बात कह कर निकला। जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो वासुदेव का शव खेत पर बने कुएं में उतराता हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों से अमोला थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया।