शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने आज जिले में 2 एसआई के ट्रांसफर किए है। बामौरकला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेयी का प्रमोशन के बाद रिक्त हुए बामौरकला थाने का प्रभारी मे रन्नौद थाना प्रभारी नीतू धाकड़ को बनाया है वही खनियाधाना थाने मे पदस्थ एसआई अरविंद चौहान को रन्नौद थाना प्रभारी बनाया है।