कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाना सीमा के सुनाज गांव में एक विवाहिता के बलात्कार का मामला सामने आया है। कोलारस पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला को उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुनाज चक गांव निवासी 20 वर्षीय महिला के घर पर अकेली थी। जहां 16 जनवरी की दोपहर 2 बजे गांव का ही मनीष आदिवासी पहुंचा। जहां आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ जबरदस्ती की। मंगलवार को महिला ने कोलारस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।