शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधव घाव से बाइक रपटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। परिजनों ने दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करई गांव रहने वाले राजू जाटव उम्र 25 साल व दौलत राम जाटव उम्र 32 साल अपनी बाइक से रविवार की शाम गांव के पास बने महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी माधव घाटी के पास घाटी से अनियंत्रित होकर बाईक रफ्ट गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। इस हादसे में राजू जाटव का पैर व हाथ फैक्चर हो गया व सिर में गहरी चोट आई है वही दौलत का भी पैर फैक्चर हो गया है।
हादसे के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा जहां उसका उपचार जारी है।