SHIVPURI NEWS - कुंए में बाल्टी लेने उतरे बुर्जुग की मौत, तैरना नही आता था फिर भी उतर गया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खेरोना गांव में कुएं में गिरी बाल्टी को निकालने उतरे बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस ने आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया है। बता दें कि बुजुर्ग को तैरना नहीं आता था।

जानकारी के मुताबिक खेरोना गांव का रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग शिवचरण धाकड़ मंगलवार को अपने खेत पर था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जाकर तलाश की। जहां बुजुर्ग का शव कुएं में उतराता मिला।

मृतक के भतीजे गजराज सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके चाचा शिवचरण धाकड़ को तैरना नहीं आता था। कुएं में बाल्टी गिर गई थी जिसे निकालने वह पेड़ से रस्सी बांधकर कुएं में उतर गए थे। कुएं में रस्सी बाल्टी में बंधी हुई मिली लेकिन वह कुएं से बाहर नहीं आ सके।

इसके चलते कुएं में डूबने से उनकी मौत हो गई। चाचा का शव कुएं में उतराता मिला था। इसके बाद सिरसौद थाना को मौके पर बुलाकर कुएं से खटिया और रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।