शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक महिला ने अपने पति को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिये। तो गुस्साए पति ने खुद के ही ऊपर तेजाब डाल लिया। जिसके बाद युवक को तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी की रहने वाली संतों ने बताया कि शनिवार की रात मेरा बेटा सोनू बाथम अपनी पत्नी ममता से शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहा था।
मेरी बहू ममता की तबीयत खराब थी। वह सो रही थी और उसने पैसे देने से सोनू को इनकार कर दिया था। इसी बात से भड़के सोनू ने घर में रखी तेजाब की बोतल अपने ऊपर डाल ली। जिससे वह झुलस गया, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।