अतुल जैन @ खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना के वन विभाग के अंतर्गत आने वाले मोटा बीट क्रमांक 321 में वन विभाग के प्लांटेशन की बाउंड्री बाल के पत्थर को बेचने के लिए ला रहे ट्रैक्टर को सूचना के आधार पर वन विभाग के द्वारा जब्त कर कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार मोटा बीट में वन विभाग का प्लांटेशन है जिसके चारों तरफ वन विभाग द्वारा पत्थरों की बाउंड्री बाल कराई गई है वन विभाग को सूचना मिली की एक ट्रैक्टर बाउंड्री बाल से पत्थर भर रहा है जिस पर डीएफओ के निर्देश पर रात्रि गश्त करते हुए टीम वहां पर पहुंची टीम को देख ट्रेक्टर वहां से भाग निकला पीछा करने पर चालक टैक्टर छोड़ कर भाग गया।
जिसे वन विभाग के द्वारा जप्त कर वन थाने लाकर कार्यवाही की गई है। कारवाही में डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया,वनरक्षक रुद्र पुरोहित,प्रशांत दांगी,हरी सिंह जाटव शामिल रहे।
इनका कहना हैं
आज रात्रि को प्लांटेशन के बाउंड्री के पत्थर को चुराते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
रविशंकर पटेरिया
डिप्टी रेंजर