शिवपुरी । कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग स्टाफ द्वारा महिला के प्रसव के दौरान लापरवाही पूर्वक प्रसव करने के चलते प्रसूता का गुदाद्वार में कट लग गया। नर्सिंग स्टाफ ने इसके बाद गलत टांके भी लगा दिए जिससे महिला के पेशाब वाली जगह से मल निकलने लगा है।
महिला की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है। आरोप है कि कोलारस में नर्सिंग स्टाफ में शामिल हेमलता चौबे, तनु पाठक और शारदा द्वारा महिला का सामान्य प्रसव करने का जोखिम उठाया और लापरवाही पूर्वक प्रसव कराया, जिसके कारण महिला की हालत बिगड़ी है।
कोलारस सीबीएमओ डा. सुनील खंडोलिया से बात की गई तो उनका कहना था कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है। गायनिक डॉ शिखा जैन के अनुसार उन्होंने गायनिक संबंधी काम कर दिया है और उसे अब सर्जरी के लिए रेफर किया गया है। सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉक्टर दो दिन बाद उसकी कोलोस्टॉमी करेंगे।
डाण् सुनील के अनुसार महिला की केस शीट और समरी आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि किस कारण से ऐसे हालात बने। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किसकी क्या लापरवाही रही।