SHIVPURI NEWS - रोजगार सहायक की लापरवाही पर नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सतनवाड़ा खुर्द में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक से गांव के गरीब हितग्राही सहित वहां पदस्थ शिक्षक, सरपंच सब परेशान हैं। हालात यह हैं कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा न तो बच्चों की आईडी बनाई गई हैं और न ही आयुष्मान कार्ड। बीते रोज पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों सहित शिक्षक और अन्य लोगों ने भी ग्राम रोजगार सहायक की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक को हटाने के पंचनामा बनाकर भी अधिकारियों को दिया है।

उल्लेखनीय है कि शाप्रावि फार्म का पुरा मामौनी में पढ़ने वाले बच्चों की मैपिंग नहीं होने के चलते स्कूल के शिक्षक को अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किया गया, जिस पर शिक्षक ने बताया कि बच्चों की परिवार आईडी नहीं बनी है, जो ग्राम रोजगार सहायक  अतिबल धाकड़   को बनानी हैं।

इस मामले में एक दिन पटवारी आदर्श चौधरी और ग्राम रोजगार सहायक  अतिबल धाकड़   स्कूल पर भी पहुंच लेकिन ग्राम रोजगार सहायक की हठधर्मिता के चलते वह स्कूल से लैपटॉप उठाकर लौट आया और उसने किसी भी बच्चे की आईडी नहीं बनाई। खास बात यह है कि गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची तो स्कूल के शिक्षक ने इसको शिकायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष मंच से दर्ज कराई।

शिक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम रोजगार सहायक के कारण बच्चों की मैपिंग नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड बनने और वितरण के मामले में भी ग्राम रोजगार सहायक की लापरवाही उजागर हुई। कुछ ग्रामीणों ने शौचालय,आवास आदि विषयों पर भी ग्राम रोजगार सहायक की शिकायत दर्ज कराई गई।

इतना ही नहीं कई बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र तक पंचायत द्वारा न बनाए जाने की शिकायतें भी सामने आई जिस पर अधिकारियों ने जिम्मेदारों को अल्टीमेटम देते हुए समय पर काम पूरा करने के आदेश दिए हैं। लगातार शिकायतों के चलते मंचासीन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्राम रोजगार सहायक को सार्वजनिक रूप से न सिर्फ फटकार लगाई बल्कि ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायक को हटाने के लिए तैयार किए गए पंचनामा को कार्रवाई के लिए अधिकारियों के समक्ष भेज दिया।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों का मंच से कहना था कि ईश्वर ने हमें अगर सरकारी नौकरी, सीट और कलम दी है तो हमें इसका सट्टपयोग करते हुए कार्य करना चाहिए न कि अपने कार्य में उदासीनता बरतनी चाहिए। अगर हम अच्छे से अपना काम करेंगे तो इसका लाभ हितग्राहियों को मिलेगा और गाह स्वतः हमारा सम्मान करेंगे।

यह दिया कारण बताओ नोटिस
रोजगार सहायक अतिबल धाकड़ की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने भी अतिबल धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि 9 जनवरी 2024 को शाप्रावि फार्म का पुरा मामौनी के शिक्षक द्वारा आपको ई-केवायसी करने के लिए कहा गया था, किंतु आपके द्वारा शिक्षक का सहयोग करने की बजाय शिक्षक के साथ अभद व्यवहार किया।

नोटिस में उल्लेख है कि आपके उक्त कार्य से शासन की महत्वपूर्ण पीएम जनमन योजना का कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है। आपका यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति आपकी घोर उदासीनता एवं शासन के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

अतः इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण व आपके द्वारा 15 नवम्बर 2023 से आज दिनांक तक किये गये कार्य के प्रतिदिन का विवरण सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। आपके द्वारा प्रस्तुत जबाब समाधानकारक न होने या उत्तर प्रस्तुत न करने की स्थिति में आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।