SHIVPURI NEWS - पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव, सिंधिया आएंगे पुरस्कार वितरण करने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। 01 फरवरी से 03 फरवरी तक जिला स्तरीय ओपन राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन शिवपुरी के पोलो ग्राउंड पर होना है, जिसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिला पंचायत सभाग्रह पर विधायक देवेन्द्र जैन द्वारा बैठक आयोजित की गई।

उपरोक्त जानकारी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजू बाथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला खेल अधिकारी खरे सहित युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

रघुवंशी ने देते आगे बताया कि प्रारंभ स्तर पर विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता होगी। उपरांत 02 और 03 फरवरी को जिला स्तर पर खेल मैदान पोलो ग्राउण्ड पर खेल महोत्सव के तहत प्रतियोगिता होगी। जहां 03 फरवरी शनिवार को प्रतियोगिताओं का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला जावेगा। उपरांत श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पुरस्कार वितरण करेंगें। खेल प्रतियोगिता स्थानीय पोलो ग्राउण्ड पर होगी, तैयारी प्रारंभ हो गई है।

03 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया जी खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रस्सा कस्सी, गुल्ली डंडा, सितोलिया, मेराथोन, कराटे सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जावेंगी। प्रतियोगिताओं की प्रथक-प्रथक निहत की गई। प्रमुख सहयोगी जिला पंचायत, नगर पालिका, जिला खेल विभाग तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन सहित संजय सांखला, अमित भार्गव, आकाश शर्मा, अमित यादव, अवधेश सिंह, प्रहलाद यादव, कपिल भार्गव, सरपंच प्रभात रावत, प्रदीप रावत, गोलू लोधी आदि बैठक में उपस्थित रहें।