SHIVPURI NEWS - शहर के फिर संकट बनेगा सीवर प्रोजेक्ट, घरो के कनेक्शन के लिए फिर खोदी जाएगी सडके,प्लानिंग शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के लिए फिर संकट का बनेगा सीवर प्रोजेक्ट,सन 2013 से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए शहर की सडको को खोदा गया था,सालो लोग धूल खाते रहे। विरोध होने के कारण आनन फानन में शहर की सड़कों को नवनिर्माण हुआ,प्रोजेक्ट स्वीकृति के समय इस प्रोजेक्ट की लागत 62 करोड़ थी लेकिन अब इस प्रोजेक्ट की लागत 110 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है,लेकिन इस प्रोजेक्ट की सफलता पर अभी प्रश्नचिन्ह लगा है,प्रोजेक्ट कितना सफल होगा यह तो समय ही निर्धारण करेगा,लेकिन अब घरों से सीवर की लाइन के कनेक्शन होने की प्रक्रिया के कागजी घोडे दौडने शुरू हो चुके है और इसमें शहर की सड़कों को पुनः खोदा जाएगा-यह एक फिर से डराने वाली खबर है।

नगर पलिका भी पिछले 5 सालो में शहर की मुख्य सड़कों का निर्माण करा दिया है इसमें करोडो रूपए खर्च हो चुके है,लेकिन शिवपुरी के लिए मुसीबत बना सीवर प्रोजेक्ट की आगें की प्लानिंग के तहत घरो के कनेक्शन सीवर लाइन तक किए जाने है पीएचई ने उसकी ड्राइंग के लिए भोपाल लिखा पढी शुरू कर दी है। कनेक्शन नगर पालिका शिवपुरी को करना है। अब कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी तो शहर की सडको को फिर से खोदना होगा।

झील संरक्षण परियोजना के तहत शिवपुरी शहर में स्वीकृत हुए सीवर प्रोजेक्ट के तहत शहर में  डिस्ट्रीब्यूशन लाइन तो डाल दी गई, लेकिन अभी तक मैन ट्रंक लाइन का  काम पूरा न हो पाने की वजह से वो  अभी तक शुरू नहीं हो पाया। झांसी रोड पर चल रहा मैन ट्रंक लाइन का काम भी पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है, जबकि ट्रीटमेंट प्लांट को बने हुए दो साल से अधिक समय गुजर गया। जब तक शहर की सीवर गंदगी को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने वाली मैन ट्रंक लाइन का जुड़ाव नहीं होगा, तब तक यह प्रोजेक्ट भी शुरू नहीं हो पाएगा।

कनेक्शन करने मांगा ड्राइंग डिजाइन
सीवर प्रोजेक्ट का कार्य पहले नगरपालिका को करना था, लेकिन जब उसने उसे नहीं किया तो फिर यह पीएचई को काम दिया गया। अब चूंकि मैन ट्रंक लाइन से ट्रीटमेंट प्लांट के जुड़ाव की दूरी अधिक नहीं रही है, इसलिए नगर पालिका ने घरों कनेक्शन के लिए पीएचई से सीवर प्रोजेक्ट का ड्राइंग डिजाइन मांगा है। उसके आधार पर नपा कनेक्शनों का एस्टीमेट बनाकर भोपाल भेजेगी। पीएचई ने अभी तक वो ड्राइंग डिजाइन नपा को उपलब्ध नहीं कराया जिसके चलते अभी तक उसका एस्टीमेट नहीं बन सका है।

मैन ट्रंक लाइन का काम भी बंद 
सीवर प्रोजेक्ट का मैन ट्रंक लाइन का काम इन दिनों झांसी लिंक रोड पर चल रहा है, जिसमें अभी लगभग 200 मीटर का काम शेष रह गया है। यह काम पिछले कई दिनों से बंद हो गया तथा वर्तमान में वहां से सिर्फ पत्थरों की दुलाई चल रही है। चूंकि यहां पर जमीन के अंदर पत्थर की बड़ी चट्टानें निकली हैं, जिन्हें तोड़कर उसमें पाइप लाइन डालना मुश्किल हो रहा हैए इसलिए इसमें न केवल देरी हो रही है, बल्कि मशीनों में भी आए दिन खराबी आ रही है। ईई ने बताया कि अभी भी काम मशीन खराब होने से बंद है।



ट्रीटमेंट प्लांट करेगा काम इसमें भी संशय

शिवपुरी.झांसी लिंक रोड पर स्थित बांकड़े हनुमान मंदिर के पास ही ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। यह प्लांट बनकर दो साल पहले से तैयार हो गया तथा मैन ट्रंक लाइन का जुड़ाव न होने की वजह से ट्रीटमेंट प्लांट न केवल शोपीस बना हुआ है, बल्कि उसमें लगी मशीनरी में भी जंग लग चुकी है। ऐसे में यदि मैन ट्रक लाइन का जुहाव भी यदि ट्रीटमेंट प्लांट से हो गया तो भी वो काम कर पाएगा या नहीं, यह तो भविष्य की बात है।

अभी तक नहीं मिला ड्राइंग डिजाइन

हमने सीवर प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन पीएचई से मांगी है, लेकिन वे दे ही नहीं रहे। ड्राइंग के हिसाब से एस्टीमेट बनाकर भोपाल भेजा है, ताकि घरों के कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाए। जब कनेक्शन होंगे तो फिर से बनी.बनाई सड़कों को खोदा जाएगा।
डॉ के एस सगर, सीएमओ नपा

हम जल्द ही उपलब्ध करवा रहे ड्राइंग
नगर पालिका ने हमसे ड्राइंग डिजाइन मांगा है, जो हम जल्दी ही उपलब्ध करा रहे हैं। घरों में कनेक्शन नपा को ही करना है। मैन ट्रंक लाइन का काम इसलिए बंद है, क्योंकि ठेकेदार की मशीन में कोई खराबी आ गई है। गणतंत्र दिवस के बाद काम फिर शुरू हो जाएगा।
एलपी सिंह, ईई पीएचई शिवपुरी