शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने जिला पंचायत शिवपुरी में संलग्न किए गए ग्राम पंचायत उपसिल सचिव मस्तराम वर्मा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
इसके साथ ही संबंधित सचिव जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर 7 दिवस में कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा अभिलेख के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। नियत समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न किए जाने अथवा उत्तर असंतोषजनक न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।