SHIVPURI NEWS - ठंड का अटैक, घर घर जलने लगे है अलाव, इंसान सहित जानवर और फसलो पर असर

Bhopal Samachar
शिवपुरी । शिवपुरी जिले को कोहरा और शीतलहर के प्रकोप से जूझते करीब एक सप्ताह गुजर चुका हैं। इसके बाद भी लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछली तीन रातों से कोहरे के साथ ओस की बारिश हो रही है जिससे लोगों के आम जीवन पर इसका असर पढ़ा है। आज रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका था। दिन में सूरज के न निकलने के चलते दोपहर का पारा 18 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पा रहा है।

सर्दी से बचने के लिए लोग लगातार अलाव का सहारा ले रहे हैं या यू कह लो कि अब सर्दी से बचने के लिए घर घर आलाव जलने लगे है। शिवपुरी के बाजारों में कई दुकानों के सामने अब अलाव जलता हुआ देखा जा सकता है। सर्दी के प्रकोप के चलते बाजार में होने बाला व्यापार भी ठंडा हुआ है। वहीं बच्चों की छुट्टियां खत्म होने के बाद गलन पैदा करने वाली यह सर्दी मुसीबत बनने वाली है।

इंसान सहित जानवर और फसलों पर भी असर
इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में जहां जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है वही आलू में झुलसा रोग का प्रकोप दिखाई देने लगा है और अगर मौसम के मिजाज इसी प्रकार बिगडते रहे तो सरसो में भी पोलियो रोग होने की आशंका बल ले रहा है।