शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल पर काम करने वाली 50 वर्षीय महिला गायब हो गई परिजनों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होने थाने पर भी दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है परिजनो ने बताया कि उन्हे होटल मालिक पर ही संदेह है।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली नीलम धनुक पति फूल सिंह धानुक उम्र 50 साल नरवर थाना क्षेत्र में लोढी माता मंदिर के पास बने होटल के मालिक सुनील और राजन बरार गंज वाली महिला पर संदेह जताया है।
पीड़ित के भाई पप्पी धानुक ने बताया कि नीलम धानुक और उसका पति फूल सिंह धानुक लोढ़ी माता मंदिर के पास बने सुनील के होटल पर ही काम करते थे लेकिन दिनांक 27 दिसंबर 2023 को वह अचानक से गायब हो गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जब नरवर थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने दिनांक 15 जनवरी 2024 को गुमशुदगी का मामला दर्ज करा लिया है।
इनका कहना है।
यह मामला मेरे संज्ञान में है हम जांच कर रहे है इस मसले में 15 जनवरी को नरवर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले भी महिला गायब हुई थी इस मामले की जांच ए एस आई राकेश यादव कर रहे है।
केदार सिंह यादव नरवर थाना प्रभारी