कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाने से मिल रही है कि इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव टीला में निवास करने वाली एक 17 साल की नाबालिग अपने घर से गायब हो गई थी। 13 दिसंबर को गायब नाबालिग की मां ने इंदार थाने मे आकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इंदार थाना पुलिस ने 363 का मामला दर्ज करते हुए नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी।
उसके बाद पुलिस को अब सूचना मिली कि उक्त युवती गुना में रह रही है। जिसपर से पुलिस गुना पहुंची और युवती को बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने बताया है कि पहले उसकी सगाई की बात गुना के बलवीर आदिवासी से चल रही थी। जिसके चलते उन दोनों की फोन पर बात होने लगी।
परंतु उसके बाद परिवार ने उन दोनों की शादी नहीं की। जिसके चलते दोनों परेशान होने लगे। और दोनों ने भागकर शादी करने का निर्णय लिया। हांलाकि अभी किशोरी के बयान दर्ज नहीं हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।