SHIVPURI NEWS - नरवर की नरौआ पंचायत में गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे सचिव

Bhopal Samachar
नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर के ग्राम पंचायत नरौआ से हैं जहां आज राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को सचिव भरत सिंह रावत की अनुपस्थिति रही,हालांकि पंचायत में गांव की सरपंच और रोजगार सहायक सहित ग्राम वासियों ने धूमधाम से ध्वज फहराया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नरौआ तहसील नरवर जनपद पंचायत नरवर जिला शिवपुरी में 75 वें गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत भवन कार्यालय नरौआ में झंडा फहराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच गीता जगराम प्रजापति एवं उप सरपंच सोमवती पाल व रोजगार सहायक बल्ली प्रजापति एवं पंचायत के समस्त मेंबर गण बबीता तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू त्रिपाठी ग्राम कोटवार अपवल परिहार, मोतीराम प्रजापति, महेश जोशी, रमेश जाटव, रघुआ प्रजापति समस्त ग्राम वासी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मौजूद रहे।

वहीं अगर पंचायत के सचिव भरत सिंह रावत की आज झंडा वंदन के कार्यक्रम सहित ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में अनुपस्थित रहे। यहां तक की सचिव की कुर्सी भी खाली पड़ी रही पूरा कार्यक्रम हो गया। लेकिन कुर्सी जैसी की जैसी पड़ी रही। इससे पूर्व 24 जनवरी 2024 वाली मीटिंग में भी अनुपस्थित रहे।

इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सचिव भरत सिंह रावत ने बातचीत की गई तो सचिव का कहना था कि उनका स्वास्थ्य खराब है इसलिए आज के कार्यक्रम में अनुपस्थिती रही,जब उनसे पूछा गया कि आप मेडिकल लगाकार विधिवत अवकाश पर चल रहे है क्या तो इसके जवाब में वह निरूत्तर रहे।