पोहरी। पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम समसपुर के पास एक बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर उसके पैर के ऊपर से निकल गया जिससे बाइक सवार युवक को पैर कट कर अलग हो गया। युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बछौरा पोहरी निवासी युवक सोनू पुत्र विष्णु ओझा उम्र 21 साल अपनी बाइक से बछौरा से पोहरी जा रहा था। रास्ते में ग्राम समसपुर के पास एक ट्रैक्टर चालक नारायण पुत्र वीरेंद्र धाकड़ ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। जब बाइक सवार बाइक से गिर गया तो उसने ट्रेक्टर का पिछला टायर उसके पैर के ऊपर से निकाल दिया।
हादसे में उसका पैर कट कर अलग हो गया।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर
मौजूद लोगों ने घायल को उठाया और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज
भेजा गया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।