शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसपी ऑफिस से मिल रही है कि मप्र के सीहोर जिले की रहने वाले 18 साल की रजनी ने एसपी शिवपुरी को अपने पेरेंट्स के खिलाफ एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस आवेदन में रजनी ने कहा कि उसके माता पिता उसकी जबरिया शादी करा रहे है। में आगे पढ़ना चाहती हूं।
रजनी सिंह उम्र 18 साल पुत्री अके सिंह ने अपने शिकायती आवेदन में लिखा है कि वह मप्र के सीहोर जिले की आष्टा तहसील की निवासी हूं। मेरे माता पिता मेरी मेरे से बहुत बडे उम्र के लडके से जबरन शादी कर रहे है,जबकि में आगे पढ़ना चाहती हैं अभी मैने 12वीं क्लास पास की है आगे लॉ की पढाई करना चाहती हूं,लेकिन मेरी फैमिली मेरी पढ़ाई को रोककर मेरी शादी करना चाहते है।
इस कारण से घर छोड कर अपने मित्र के साथ शिवपुरी आकर रहने लगी हूं, में पूर्ण रूप से बालिग हूं और अपना भला बुरा अच्छे से जानती हू। रजनी ने बताया कि मे अपना भला बुरा अच्छे से जानती हूं और में किसी के बहला फुसलाने में आकर यह निर्णय नही लिया है। मेरे परिवार वाले मेरी और मेरे फ्रेंड की शिकायत कर सकते है,तो वह निराधार और झूठी मानी जावे।