SHIVPURI NEWS - मानव श्रृंखला में राम नाम लिखा, गोले बनाकर परिक्रमा:BT स्कूल के 400 बच्चों ने लिया भाग

Bhopal Samachar
बदरवास। 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान,भगवान राम के जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जन में उत्साह और उमंग का माहौल है। इसी क्रम में बदरवास के बीटी पब्लिक स्कूल में 400 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जिसमें राम लिखकर तीन गोले बनाकर उसकी परिक्रमा की आकृति बनाई और संदेश दिया कि राम मनुष्यता के आदर्श पुरुष हैं और भारतीय संस्कृति के केंद्र हैं।

इस मानव श्रृंखला को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड करवाया गया और स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा रचित संगीतमय राम भजन के साथ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। शिक्षक घनश्याम शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि भगवान राम ही हमारे रोल मॉडल होना चाहिए। राम चरित मानस से हमें एक आदर्श जीवन जीने के सूत्र प्राप्त होते हैं। सभी बच्चों ने भगवा ध्वज लेकर राम नाम की परिक्रमा लगाई और जय सियाराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।