कोलारस। खबर शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के रिजोदा गांव से मिल रही हैं जहां एक किसान के घर के आंगन में बने भैसों के बाडे में 8 फीट लंबा अजगर को बैठा देखा। अजगर को देखा सभी परिवार वाले चैंक गये, लेकिन सभी ने हिम्मत दिखाकर अजगर को एक मिट्टी के गढ़े में कैद कर लिया गया। सूचना के बाद आज शनिवार की दोपहर वन अमले की रेस्क्यू टीम ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अब अजगर को जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रिजोदा गांव के रहने वाले राम रतन रघुवंशी ने आज अपने घर के आंगन में बने भैंसों के बाड़े में भैंसों के बीच एक अजगर को देखा था। अजगर को देख परिवार के सदस्य पहले घबरा गए थे लेकिन सभी ने एकजुट होकर सूझबूझ के साथ पत्थरों की एक नाली बनाई इस नाली के अंतिम छोर पर एक मटके को रखा गया। जहां से अजगर को लाठी के जरिए नाली के रास्ते से ले जाते हुए मटके में कैद कर लिया गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन हमले की रेस्क्यू टीम ने आज दोपहर 3 बजे अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि भैंसों के अलावा छोटे मवेशी नहीं बंधे हुए थे। वरना अजगर उन्हें अपना निशाना भी बना सकता था।