शिवपुरी । भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस का समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा। शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
शिवपुरी के पोलो ग्राउंड (तात्या टोपे स्टेडियम) पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। ध्वजारोहण पश्चात परेड का अवलोकन होगा। मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा।
विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।