शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है। जहां एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरी शादी में मुझे मेरे पिता ने दहेज में 5 लाख रुपये नहीं दिये थे तो मेरे ससुरालवालों ने मुझे घर से मारपीट कर भगा दिया। कहा 5 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल लेकर आ,तभी तुझे रखेंगे।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा शिवपुरी की रहने वाली मेघा वाल्मीकि पत्नी जीतू किरोसिया ने बताया कि आज से तीन साल पहले मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ जीतू किरोसिया पुत्र जगदीश निवासी साकनी थाना भितरवार जिला ग्वालियर के साथ हुई थी। शादी में मेरे पिता ने मुझे दान दहेज भी दिया था।
लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही मेरी सास,पति,ननंद मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। मेरी ननंद सहित सभी ससुराल वाले एक राय होकर आ गये। और मुझसे दहेज में 5 लाख रूपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मैंने उन्हें काफी समझाया की मेरे माता पिता पैसे वाले नहीं हैं कि वह मुझे पैसे दे सकें।
लेकिन मेरे ससुराल वाले नहीं माने और मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद वह मुझे भूखा प्यासा भी रखने लगे थे,और रोज मेरी मारपीट करते थे। साथ ही मेरा पति शराब का सेवन करता हैं तो वह भी शराब पीकर मेरी मारपीट करता था। और साथ ही मुझे दूसरी शादी करने की धमकी देता हैं। जिसके बाद मेरा पति मुझे मेरे मायके छोड़ आया।
मैं यह सब सहन करती रही,मैं सोचती थी कि मेरा घर बर्बाद हो जायेंगा। अगर मैं कोई कदम उठाएगी तो,लेकिन मुझे मजबूरन कदम उठाना ही पड़ा। मैं 20 नवंबर 2023 को महिला थाना में शिकायत लेकर गई थी,लेकिन वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण मैं शिकायत लेकर आपके पास पहुंची हूं महोदय, मुझे न्याय दिलाओं, मैं काफी परेशान हूं।