शिवपुरी। शहर के संतोषी माता मंदिर के पास स्थित एक लाउंड्री संचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ड्रायक्लीन के लिए आए कपड़ों में मिले 50 हजार रुपये की राशि को उसके मालिक को लौटाया। जब ड्राई क्लीनर ने फोन कर मालिक को बताया कि अपने घर के कपड़ों में 50 हजार रुपये आ गये है। आप उन्हें ले जाओ तो वह खुशी से फूल उठा।
जानकारी के अनुसार शहर के संतोषी माता मंदिर के पास न्यू सुपर लॉन्ड्री के नाम से संचालित पंचम रजक के पास बीते रोज एक ग्राहक ने अपने कपड़े ड्राई क्लीन करने दिए थे। लाउंड्री संचालक को इन कपड़ों में 50 हजार रुपए रखे मिले।
जानकारी के अनुसार शहर के संतोषी माता मंदिर के पास न्यू सुपर लॉन्ड्री के नाम से संचालित पंचम रजक के पास बीते रोज एक ग्राहक ने अपने कपड़े ड्राई क्लीन करने दिए थे। लाउंड्री संचालक को इन कपड़ों में 50 हजार रुपए रखे मिले।
पंचम रजक ने जब इसकी सूचना ग्राहक को फोन कर दी तो वह दौड़ा-दौड़ा दुकान पर पहुंचा तो पंचम रजक ने उसे 50 हजार रुपए उसके वापस किये तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद ग्राहक ने खुद अपनी इच्छा से पंचम को 2100 रुपए इनाम स्वरूप देते हुए धन्यवाद दिया। इधर लाउंड्री संचालक की ईमानदारी के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं।