शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत 4 नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ की तहसील नरवर में नवीन पदस्थापना की गई है। नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव का तहसील रन्नौद से तहसील कोलारस, नायब तहसीलदार आशीष जैन को तहसील नरवर से अब तहसील बैराड़, प्रभारी नायब तहसीलदार लज्जाराम राजौरिया को तहसील रन्नौद में नवीन पदस्थापना दी गई है।