शिवपुरी। शिवपुरी कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,इस गिरोह से पुलिस ने 12 चोरी की बाइक बरामद की है। चोरो ने यह बाइक न्यायालय परिसर और तहसील परिसर से चोरी की थी पुलिस को चोर गिरोह का सरगना वाहन चेकिंग के समय हत्थे चढ गया था। इस बात का खुलासा एसपी शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता में किया है।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि लगातार शहर से बाइक चोरी हो रही थी सीसीटीवी कैमरा की मदद से जानकारी मिली थी की बाइक चोर, बाइक चोरी के बाद पिपरसमा रोड का इस्तेमाल भागने में करते हैं।
29 जनवरी को पिपरसमा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया गया था इस दौरान एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया था जब बाइक के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को मिलाया गया तो उक्त बाइक की चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज थी इसके बाद चोर से पूछताछ की गई थी।
पकड़े गए चोर से सख्ती से पूछताछ में चोर ने अपना नाम बंटी रावत बताया जो सिरसौद थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का रहने वाला था। बाइक चोर बंटी रावत की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने मानपुर गांव पहुंचकर चोर के घर से चोरी की 22 बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही 21 मामले दर्ज है।
आरोपी के गिरोह में दो से तीन सदस्य और भी हैं जिनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह बाइकों को जिले से बाहर और बाइकों को काटकर उनके सामान को बेचने का काम करता था
यह है गिरोह से जब्त बाइक
1. MP33MN8859
2. MP33MM3564
3. MP33MX7498
4. MP33MJ5838
5. MP33M09425
6. MP33MR3923
8. MP33ME6270
9. MP33MJ7403
9. MP33MM6671
10. MP33MP1782
11. MP33MT7603
12. MP33MK9533
13. MP33MU6531
14. MP33MQ5002
15. MP33MW0311
16. MP33MP6801
17. MP33MF5535
18. MP32MC4263
19. एमपी 33 एम एक्स 8437
20. हीरो स्पलेण्डर लाल रंग की गाडी
21.एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल नीले काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर चिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
22.एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल नीले काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर घिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
23.एक एच एफ डीलक्स मोटर सायकल लाल काले रंग की बिना नंबर की चेचिस नंबर चिसा हुआ है जो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।