शिवपुरी। शिवपुरी में आज ;रविवार को, सर्दी से राहत मिली है। आज शनिवार की अपेक्षा कम कोहरे के साथ सर्दी देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह आज शीतलहर में आई गिरावट को माना जा रहा है।
बता दें कि आज रात का पारा 9 डिग्री तक लुढ़क गया था वहीं दिन का पारा 21 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना जताई गई है। बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी तक हल्की सर्दी पढ़ रही थी। लेकिन 17 जनवरी से मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली थी। इसके बाद दिनों दिन सर्दी बढ़ती ही चली गई थी लेकिन आज चार दिनों बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिली है।
सर्दी के चलते लोगों को सुबह और रात में अलाव का सहारा लेना पढ़ रहा है। वहीं किसान भी पाले से फसल को बचाने के लिए खेतों के चारों ओर आग जलाकर धुआं कर रहे हैं। जिससे उसकी फसल सुरक्षित रह सकें। बता दें कि प्रदेश में बर्फीली हवाएं वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से बारिश, कोल्ड.डे शीतलहर और कोहरे का असर देखा जा है।
प्रदेश के उत्तरी हिस्से में पिछले 2 दिन से कोल्ड.डे की स्थिति बनी रही। शनिवार को भी सर्द हवाओं का असर रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। आने वाले 2 दिन में उत्तरी हवाओं का असर ज्यादा रहेगा। इस कारण कोल्ड.वेव और कोल्ड.डे की स्थिति बनी रहेगी। कोहरा जरूर छंटने लगेगा।