शिवपुरी | भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी और। अभ्यर्थी अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। वहीं आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट परीक्षा 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बीएमएलटी सहित 5 कोर्स के रिजल्ट घोषित
शिवपुरी | मेडिकल विवि ने बीएनवायएस फर्स्ट ईयर सहित 5 कोर्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बीएनवायएस सेकंड ईयर, बीपीटी फाइनल ईयर, बीएमएलटी थर्ड ईयर सप्लीमेंट्री, बीएएमएस थर्ड ईयर, सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी मेडिकल विवि के पोर्टल पर जाकर रिजल्ट विस्तार से देख सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा मई से अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी। लंबे इंतजार के बाद विवि प्रशासन ने रिजल्ट जारी किया है।
20 जनवरी तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
शिवपुरी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएचडी सेकंड और थर्ड सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 से 20 जनवरी तक होंगे। ये वे छात्र हैं जिन्होंने दिसंबर 2022 और जुलाई 2023 में दाखिला लिया था। रजिस्ट्रेशन की अवधि में छात्रों को फीस के साथ ही दस्तावेज भी जमा करवाना होंगे। जो विद्यार्थी 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उनका एडमिशन निरस्त किया जा सकता है। ढाई हजार रुपए लेट फीस के साथ आवेदन 23 जनवरी तक किए जा सकते हैं।
भोज को मिली 34 कोर्स की मंजूरी
शिवपुरी मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी को यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) से 34 पाठ्यक्रमों के न की अनुमति मिल गई है। इन इयक्रमों में बीए, संचालन बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीएड सामान्य शिक्षा, बीएड विशेष शिक्षा सहित कई अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं। यूनिवर्सिटी को जिन कोर्स की अनुमति मिली है उनमें बीसीए, लाइब्रेरी लाइब्रेरी और इन्फॉर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, साइबर सिक्योरिटी में बीएससी को संचालन की अनुमति मिली है।