SHIVPURI NEWS - किड्स गार्डन स्कूल में युवा दिवस पर किया 1200 बच्चों ने सूर्य नमस्कार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किड्स गार्डन स्कूल में सामूहिक सूर्य-नमस्कार एवं स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने ओजस्वी उद्बोधन दिया।

श्री बाथम ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छोटी सी उम्र में ही बालक नरेंद्र बहुत ही मेधावी थे एवं शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म की महत्ता को प्रतिपादित किया। स्वामी विवेकानंद युवाओं के सच्चे अर्थों में प्रेरणा स्त्रोत थे एवं उनके दिखाए मार्ग पर सभी युवाओं को चलना चाहिए। इस अवसर पर किड्स गार्डन स्कूल के 1200 बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महामंत्री राजकुमार खटीक विधालय की संचालिका श्रीमती रुपाली गौतम, शिवकुमार गौतम प्राचार्य श्रीमती अंजू नरुला, श्रीमति एकता शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रिया श्रीवास्तव ने किया। एवं आभार प्रदर्शन शिवकुमार गौतम ने किया।