शिवपुरी। जिले में नशे पर रोक न लगने के कारण अब शहर से गांव की ओर नव युवाओं में नशे की लत लगती जा रही है। अवैध शराब,स्मैक आदि नशे पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम रही है। इसकी वजह है कि अब नव युवा भी इसकी गिरफ्त में आते जा रहे है। करेरे पुलिस ने टीला रोड से एक बाइक सवार युवक को घेराबंदी कर 1 लाख रुपये कि कीमत की 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बाइक सवार युवक रोजाना करैरा होते हुए अमोला की तरफ स्मैक लेकर जाता है। इसके बाद बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे सावलिया टेक के टीला रोड पर चेकिंग लगाई। तभी कुछ देर बाद टीला तरफ से बाइक( जीजे 16 एक्यू 6060) आती दिखी। जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसे फोर्स की मदद से रोकना चाहा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम बलदेव उर्फ विक्की (21)पुत्र रमेश कुशवाह निवासी सावलिया की टेक टीला रोड करैरा बताया। जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।