शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुड़खेड़ा टोल प्लाजा के पास झोपड़ी में संचालित एक चार-नाश्ते की एक दुकान में ट्रक घुस गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। ट्रक के दुकान में घुसने से दुकान संचालक को नुकसान हुआ है।
वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट भी कर दी। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक (UP15 CT 2784) मेरठ से परचून भरकर भोपाल की ओर जा रहा। ट्रक मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से निकलते ही सड़क किनारे दुकान में घुस गया था। सुबह का वक्त होने की वजह से दुकान पर कोई नहीं था इसके चलते किसी को चोट नहीं आई है।
हालांकि एक बाइक ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई है। ट्रक बेकाबू होने की वजह ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताई गई है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।