शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक ढावे पर खाना खाने रूके वेस्ट बंगाल के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, होटल संचालक ने उसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया था। लेकिन ड्राइवर की उपचार के दौरान ही मौत हो गई। जिसे अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के शिवपुरी पहुंचने के बाद ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल के वीरभूम जिले का रहने वाला सनददास पुत्र अनिलचंद दास कोलकाता से ट्रक में पीवीसी पाइप भरकर गुजरात के अहमदाबाद जा रहा था इसी दौरान वह सुरवाया थाना क्षेत्र के मिलन ढाबे पर शुक्रवार की रात खाना.खाने रुक गया था। जहां उसे एकाएक दिल का दौरा पड़ गया।
होटल संचालक ने 108 एम्बुलेंस की मदद से ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन आज दोपहर शिवपुरी पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम करने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने ड्राइवर के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया