शिवपुरी जिले के कोलारस ब्लॉक में जनवरी 2023 से बढ़ाये गए DA के एरियर का भुगतान जनवरी 2024 तक नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इसके लिए कोलारस के बीईओ को कई बार निवेदन किया जा चुका है पर अभी तक उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया है।
मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग ने DA के एरियर का भुगतान तीन किस्तों में अक्टूबर 23, नवंबर 23 एवं दिसंबर 23 में करने का आदेश दिया था परन्तु जनवरी 24 में आज तक तीन किस्तें तो दूर एक भी क़िस्त का भुगतान नहीं किया गया है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि निचले स्तर के अधिकारी शासन द्वारा आये आदेशों का कितनी तत्परता से पालन करते है।
हालांकि पुराने शिक्षक संवर्ग को दिसंबर 23 में भुगतान कर दिया गया है परंतु प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के एरियर के भुगतान पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई है।