शिवपुरी। शिवपुरी जिले का नंबर वन न्यूज पोर्टल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के 35 मिलियन हिट्स पूरे होने पर शिवपुरी समाचार की शिवपुरी टीम ने एक सेलिब्रेट पार्टी का आयोजन स्थानीय शगुन वाटिका में रखा था। इस सेलिब्रेशन पार्टी में शिवपुरी जिले के प्राइवेट स्कूल के संचालक शिरकत की।
इस सेलिब्रेशन कार्यक्रम मे शिवपुरी जिले के सभी रिर्पोटर उपस्थित थे। आयोजन में पधारे सभी स्कूल संचालको ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के स्थानीय संपादक ललित मुदगल को 35 मिलियन हिट्स पूरे होने पर बधाई दी,और कहा शिवपुरी समाचार आज शिवपुरी जिले के समाचार का एक अग्रणी माध्यम है। सबसे पहले और सटीक खबरें पहुंचाने का माध्यम है एक छोटे स्तर पर 14 वर्ष पहले शुरू किया यह शिवपुरी समाचार डॉट कॉम नागरिकों की पहली पसंद है।
कार्यक्रम के दौरान शिशुकुंज के डायरेक्टर गिरिराज शर्मा, राजेन्द्र मेमोरियल के संचालक राजकुमार शर्मा, संस्कार हाई स्कूल के डारेक्टर गोपेन्द्र जैन,एमिनेंट पब्लिक स्कूल के डारेक्टर आलोक चौधरी,विज्डम हाईड स्कूल के डारेक्टर अनिल उपाध्याय और लक्ष्य स्कूल के डारेक्टर सौरव शर्मा,सभी ने कराया अपना फोटो सेशन
Golden Memories
किड्स गार्डन स्कूल के डारेक्टर शिवकुमार गौतम एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रूपाली गौतम शिवपुरी समाचार के स्थानीय संपादक ललित मुदगल और जर्नलिस्ट काजल सिकरवार को बधाई देते हुए