शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मैं अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक युवक ने मुझे बीच रास्ते में रोककर मोबाइल मांगा। जिसके बाद मोबाइल लेकर युवक बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम माचमौर थाना भौती के रहने वाले आनंद जाटव पुत्र खैमा जाटव ने बताया कि 14 दिसंबर की बात हैं मैं अपने गांव खोड पिछोर रोड पर खड़ा हुआ था तभी दो लोग मेरे पास आये और मुझसे मेरा मोबाइल मांगने लगे। कहने लगे कि थोड़ा एक फोन करना हैं तो आप 1 मिनट के लिए अपना मोबाइल मुझे दे दो।
जैसे ही मैं अपना मोबाइल अज्ञात को दिया। तो वैसे ही उसका एक और साथी बाइक चालू कर उसको बिठाकर फरार हो गया। मेरा 1 प्लस मोबाइल था। जिसकी कीमत 12 हजार 500 रुपये थी। साथ ही अज्ञात की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी।