शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र से हैं जहां एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। और दूसरे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बसई में एक हादसा इतना भयंकर हुआ जिसमें पुष्पराज बघेल निवासी धौधा गंभीर रूप से घायल हो गया है जैसे उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया रवि धाकड़ सन ऑफ गनेशाराम धाकड़ उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धौधा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जब घटना की गोवर्धन थाना पुलिस और परिजनों को जानकारी मिली जानकारी लगते ही तत्काल गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद पुष्पराज बघेल को ग्वालियर उपचार के लिए भेजा गया और मृतक के सब को लेकर गोवर्धन थाना पहुंचे उसके बाद बैराड़ पीएम करने के बाद सबको परिजनों को रिपोर्ट किया ।