शिवपुरी। अभी प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की गई है, जिसमें विशेष पिछड़ी जनजातियों को कवर किया जा रहा है। शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। सहरिया परिवारों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट के आयुक्त असित गोपाल को प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया गया है।
शुक्रवार को आयुक्त असित गोपाल शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ हातोद ग्राम का भ्रमण किया। सहरिया आदिवासी परिवारों से जानकारी ली। विभिन्न योजनाओं के तहत आदिवासी हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है जिसमें पोषण आहार राशि, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, हर घर नल से जल पहुंच रहा है।
हातोद में रहने वाले सहरिया परिवारों द्वारा खेती, पशुपालन और मजदूरी का काम किया जाता है। महिलाएं स्व सहायता समूह से भी जुड़कर काम कर रही हैं।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से अन्य समस्या भी पूछीं। जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र, जमीन के नामांतरण, सीमांकन आदि को लेकर मौके पर उपस्थित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। जिनके राजस्व प्रकरण हैं, उन्हें चिन्हित करके एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।