शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के निवासी भोगीलाल विलैया के भतीजे इंजी.अविनाश गुप्ता -पूजा गुप्ता जो 1995 में अमेरिका चले उनकी पुत्री कु स्नेहा गुप्ता ने मिसवर्ल्ड अमेरिका जॉर्जिया 2023 का खिताब जीत कर भारत का नाम रौशन किया है, स्नेहा के सम्मान में शुक्रवार की देर शाम नगर के प्रसिद्ध कनकने होटल के सभागार में एक भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कवियत्री अंजली खत्री रही,इस अवसर पर ओमप्रकाश विलैया, महेश विलैया, अशोक गुप्ता, शिवशंकर सेठ, सुरेश बन्धु, द्वारिका प्रसाद नीखरा, रानू विलैया, स्वेता नगरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार गण सहित प्रमुख लोग शामिल हुए, कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार प्रमोद भारती ने किया।
भारत मेरी पहली पसन्द
स्नेहा ने अपने वक्तव्य में बताया कि भले ही मेरा जन्म व लालन पालन अमेरिका में हुआ लेकिन मेरे दादा - दादी और यहां के लोगों का प्यार मुझे बार बार करैरा की ओर खींच लाता है यही कारण है कि भारत मेरी पहली पसन्द है। हो सकता है कि अमेरिका में धन वैभव संपन्नता अधिक हो लेकिन निश्छल प्रेम जो भारत में मिलता है वह दुनियां में कहीं नहीं।