पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे से हैं जहां बिजली के तार टूट कर दो राहगीरों पर गिर गया। जिससे दोनों राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। बताया जा रहा हैं कि बैराड़ कस्बे में शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा खराब लाइनों को नहीं बदला गया है।
जानकारी के अनुसार आज (बुधवार) सुबह राम जानकी मंदिर धर्मशाला रोड पर बिजली का तार टूट कर इस मार्ग से गुजर रहे रामनिवास शर्मा और शिक्षक अशोक शर्मा के ऊपर गिर गया। बिजली का तेज झटका लगने से दोनों झुलस गए मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को उपचार के लिए बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों की माने तो बैराड़ कस्बे में बिजली विभाग के द्वारा सालों से खराब बिजली लाइनों को नहीं बदला गया है इससे पहले भी बिजली की लाइन टूट चुकी है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग को एक शिकायती पत्र सौंप कर जल्द से जल्द बिजली लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है।