पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खुरई गांव में एक युवक ने शराब के नशे में सुसाइड करने का प्रयास किया। दरअसल, युवक के शराब पीकर घर पहुंचने पर पिता ने फटकार लगाते हुए उस पर हाथ उठा दिया था। इसी बात से भड़के युवक ने घर के सदस्यों के सामने जहरीली दवा पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया। युवक को तत्काल पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक खुरई गांव का रहने वाला राकेश जाटव बामौर गांव में चल रहे निर्माण कार्य में पूर्व विधायक के यहां ड्राइवरी का काम करता है। रात में राकेश जाटव शराब के नशे धुत्त होकर अपने घर पहुंचा था। नशे के हाल में देखकर राकेश के पिता लज्जा जाटव ने राकेश को फटकार लगाते हुए उस पर हाथ उठा दिया था।
पत्नी और बच्चों के सामने पिता की फटकार से नाराज राकेश ने घर में रखी जहरीली दवा को अपने माता-पिता और पत्नी-बच्चों के सामने पी ली थी। जहरीली दवा पीने से राकेश को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद राकेश को पहले पिछोर और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।