पिछोर। पिछोर स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में निर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा बुधवार 11 बजे पिछोर खनियाधाना के सभी विभागों के विभाग प्रमुखों को लेकर विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें विधायक ने सबसे पहले सभी विभागों के विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
इसके बाद तत्पश्चात उन्होंने कहा की वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाए इतना ही नहीं सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायतों को सही तरीके से निराकरण किया जाए विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि रेत पत्थर आदि का अवैध उत्खनन हर हाल में रुकना चाहिए तथा क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए।
इसी क्रम में विधायक ने दो शब्दों में स्पष्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र में संचालित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मध्यान भोजन तथा पोषण आहार समय पर और सही मिलना चाहिए जो समूह या सेल्समेन खाद्य वितरण प्रणाली में धांधली करता है या सही तरीके से नहीं वितरित करता है तो उसके नाम मुझे बताएं और तत्काल कार्रवाई करें कुल मिलाकर अब स्थिति पहले जैसी नहीं रहना चाहिए।
विधायक लोधी ने पुलिस थाने पर गौर करते हुए पुलिस विभाग को हिदायत दी और कहा कि शिकायत आने पर निष्पक्ष रूप से जांच कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए किसी के धोस या दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की जाए उन्होंने कहा जो सही हो और उचित हो वही कार्य नियम अनुसार किए जाएं अगर कोई मेरा नाम लेकर अनावश्यक गलत बात करता है तो उसकी बात मुझसे तत्काल कराई जाए।
विधायक ने वर्तमान में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिन पंचायत में विकसित भारत विकास यात्रा अभी तक नहीं पहुंच सकी है उन पंचायत का अलग से कार्यक्रम बनाया जाए इस यात्रा में कोई पंचायत वंचित नहीं रहनी चाहिए अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए।
समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाना चाहिए किसी भी लाभ दिए जाने वाले हितग्राही की योजना का लाभ न मिलने की शिकायत मुझ तक नहीं आनी चाहिए मौके पर बैठक के पश्चात विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने लगभग विभिन्न ग्रामों से आए एक दर्जन से अधिक निशक्तजनों को मिठाई खिलाकर ट्राई साइकिलों एवं व्हीलचेयरों का वितरण किया।