शिवपुरी। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को नरवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा किया गया। इस शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष पदमा माहेश्वरी, जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, तहसीलदार अमित दुबे, सीएमओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने उपस्थित जनों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्जवला योजना के हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्डर भी वितरित किए गए तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद दिनेश पाटीदार ने किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फोटो के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थित जनों व्दारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आईईसी वेन व्दारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं चूल्हा किट प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में गोमती कुशवाह, नसरीन फकीर, कृष्णा प्रजापति, अफसाना बेगम, सरस्वती कुशवाह, सुनीता रजक, कुंती चौरसिया, सीमा जाटव, द्रोपदी कुशवाह, पूजा रजक, पूजा खटीक, सोनम जैन एवं पूजा रजक शामिल रहे।