भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस साल 2023 में क्रिसमस पर लगातार अवकाश नहीं रहेगा,बल्कि 25 दिसंबर का एक दिन का अवकाश रहेगा। इससे पूर्व 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहता था लेकिन इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने इस परंपरा को बंद कर दिया है।
नए साल में होगा अवकाश
मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग ने इस बार बदलाव करते हुए नए वर्ष 2024 में एक जनवरी से चार जनवरी तक सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रखे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ज्ञात रहे कि अब तक शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से 31 दिसंबर तक घोषित करता था, किंतु इस वर्ष यह अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अब नए वर्ष 2024 से 1 से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 25 दिसंबर को अब सिर्फ क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
इस बदलाव का असर ईसाई मिशनरी स्कूलों में होगा जो वर्षों से 25 दिसंबर क्रिसमस से 31 दिसंबर तक अवकाश रखते हैं, लेकिन नए आदेशों के बाद इन स्कूलों में भी अवकाश को लेकर निर्णय ले लिया गया है।