शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में आज सुबह घरेलू विवाद के चलते एक 38 साल की महिला ने घर में रखी चूहा मारने की दवा को खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई,और परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजरोनी गांव में रहने वाली सुनीता जाटव उम्र 38 साल पति कंध्या लाला जाटव ने आज सुबह घरेलू झगडे के चलते घर में रखी चुआ मारने की दवा का सेवन कर लिया जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।