शिवपुरी। करैरा कस्बे में निवासरत एक युवक ने थाने में पदस्थ आरक्षक पर घर में घुसकर उसकी मां-बहन के साथ और उसे थाने ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि उसे शांति भंग के झूठे मामले में जेल भी भेजा गया और अब वह उसे लूट और चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने आवेदन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित भरत पुत्र सुरेश जोशी निवासी करैरा का आरोप है कि करीब चार साल पहले कस्बे के एक युवक नीरज ने उसकी बहन के साथ अश्लील व्यवहार कर दिया था। उक्त मामले में आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ।
मामला न्यायालय में पहुंचा तो नीरज के मित्र आरक्षक संजीव श्रीवास्तव ने उसकी बहन पर लगातार गवाही बदलने का दबाव बनाया और राजीनामा करने के लिए कहा। जब इस मामले में वह अपने बयानों से नहीं मुकरी तो न्यायालय ने आरोपित को दो वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया। इसी बात से संजीव श्रीवास्तव क्षुब्ध हो गया।