पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में स्थित बूडदा गांव में रहने वाले एक किसान को खेत में काम करते समय बैल ने मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान श्योपुर जिले के विजयपुर थाना सीमा के नेहरगढ़ा गसमानी गांव का रहने वाला था। उसकी जमीन बूडदा गांव में थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार महेश उम्र 35 साल पुत्र विधि सेन निवासी नेहरगढ़ा गसवानी जिला श्योपुर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढदा में स्थित खेत पर काम कर रहा था।
इस दौरान वहां एक बैल आ गया जिसे महेश ने भाग दिया। महेश जैसे ही काम में व्यस्त हुआ तो बैल एक बार फिर पलट कर आया और अपने सींग महेश की छाती में मार दिए। जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई।