SHIVPURI NEWS - मुस्कान ढाबे पर यादवो का हमला, होटल संचालक को बचाने पत्नि तक भिड गई, वीडियो वायरल

Bhopal Samachar
मुस्कान ढाबे पर यादवों का हमला,खाने के पैसों को लेकर शुरू विवाद—होटल् की तोड़फोड़ तक पहुंखनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले मुस्कान ढावे पर यादवों ने हमला करते हुए होटल की तोडफोड कर दी। ढाबे संचालक का कहना है कि खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर यह विवाद हुआ। यादव ने कहा कि हमारा सीएम है हमारे खाने के पेसे नही लगते है। घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है। होटल संचालक सहित परिवार की मारपीट की घटना सहित तोड़फोड़ की घटना कैमरे में कैद हुई है। खनियाधाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खनियाधाना तहसील के ग्राम अछरोनी में पिछोर चंदेरी रोड पर स्थित मुस्कान ढाबे पर बीती रात दीपक यादव पुत्र जयराम यादव और बल्लू यादव पुत्र पुत्र भगवान सिंह यादव निवासी नयागांव अछरोनी खाना खाने पहुंचे थे। दोनो ने खाना खाया और इसके बाद उठकर चलने लगे,ढाबा संचालक महेश कोली ने दोनो यादव बंधुओं से खाने का बिल क्लियर करने को कहा।

महेश कोली ने शिवपुरी समाचार को बताया कि खाने का बिल की सुनकर पर दीपक और बल्लू दोनों ही विवाद करने लगे,गाली ग्लोच तक उतारू हो गए,और कहने लगे कि हमारे समाज की सीएम है हमारा खाने का पैसा लगता है हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता है।

बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद दोनो यादव बंधु वहां से चले गए उसके कुछ देर बाद दोनों अपने अन्य यादव साथियों को एकत्रित कर लाए ओर होटल संचालक महेश कोली उसके भाई सहित कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे।

बताया जा रहा है कि यादवो ने पास में रखी सेटिंग के लकडी के टुकडे उठाए और होटल का फर्नीचर और टाइल्सो को तोड दिया। ढाबे पर पथराव शुरू कर दिया। पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ है। जानकारी मिल रही है कि होटल संचालक का घर होटल के पीछे ही है,उसका परिवार भी मौके पर आ गया था।

होटल संचालक की पत्नी भी यादवों से भिड गई थी यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ है अब यह सोशल पर भी वायरल हो रहा है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची उससे पहले ही यह उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वाले लोगो की पहचान कर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।