SHIVPURI NEWS - शिवराज ​स्कूल के शिक्षक को डीईओ ने सस्पेंड किया,​ निरीक्षण में नदारद था

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शैक्षणिक कार्य और स्कूलों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पिछोर के मल्हावनी संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय शिवराज में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक एवं शाला प्रभारी खेमराज कोली को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर यह कार्रवाई मल्हावनी संकुल प्राचार्य द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

27 अक्टूबर को निरीक्षण किया था 21 दिसंबर को सस्पेंड किया

मल्हावनी संकुल प्राचार्य ने 27 अक्टूबर को उक्त स्कूल का निरीक्षण किया था, जिसमें खेमराज कोली गैरहाजिर मिले थे साथ ही शिक्षण सत्र प्रारंभ हुए पांच माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद स्कूल में न तो समय विभाजन चक्र बनाया गया था और न ही शिक्षक डायरी।

यहां दर्ज 65 छात्रों में से सिर्फ 5 छात्र उपस्थित मिले थे। संकुल द्वारा तत्समय कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था लेकिन शिक्षक का जबाब संतोषप्रद न पाए जाने पर डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोहरी रहेगा।